सीसी रोड का सभासद ने किया भूमि पूजन
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी द्वारा वार्ड नंबर 21 शास्त्री नगर में एक सीसी रोड का निर्माण कराया जाना है जिसका भूमि पूजन सभासद शंकर प्रसाद यादव ने किया। नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता के कुशल निर्देशन में पूरे पालिका क्षेत्र में विकास कार्य एवं जनसमस्याओं का निराकरण कराया जा रहा है ।जैसे-जैसे बजट प्राप्त होता है निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं ।शास्त्री नगर में 75 मीटर सीसी रोड और दोनों ओर डेढ़ सौ मीटर जल निकासी हेतु नाली का निर्माण 13 लाख 48 हजार की लागत से कराया जाएगा। अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने ठेकेदार अमित कुमार को मानक के अनुरूप सीसी रोड व नाली निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए हैं कहा कि निर्माण की गुणवत्ता में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। इस मौके पर मोहल्ले के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सभी ने नगर पालिका अध्यक्ष और सभासद के प्रयासों की सराहना की