सरकार के जल जीवन मिशन को पूर्ण करने में जुटे हैं एडीएम नमामि गंगे। स्वप्निल यादव

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के हर घर नल हर घर जल के मिशन को पूरा करने के लिए जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन के कुशल निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे)स्वप्निल यादव पूरी निष्ठा के साथ लगे हुए हैं । इन परियोजनाओं की गुणवत्ता में उनका विशेष फोकस है। एक भेंट वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि जनपद चित्रकूट में जल जीवन मिशन योजनांतर्गत 1216 करोड़ की लागत से तीन बड़ी जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का निर्माण कराया जा रहा है जिनका 90 फ़ीसदी कार्य पूरा हो चुका है दिसंबर तक सभी परियोजनाओं को पूर्ण कर लिया जाएगा । एडीएम यादव ने बताया कि रैपुरा की परियोजना का निर्माण जीबीपीआर कंपनी द्वारा किया जा रहा है, इसका 80 फ़ीसदी काम अभी तक पूरा हो गया है अक्टूबर तक इसे पूरा कर लिया जाएगा ,इसमें 71 गांव आच्छादित किया जाना है जिसमें अब तक 57 गांव में नियमित जलापूर्ति हो रही है।जबकि सिलौटा और चांदी बांगर की परियोजना का निर्माण एल एंड टी कंपनी द्वारा 967 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है इसमें सिलौटा परियोजना का 99% काम पूरा हो चुका है अप्रैल तक इसे मेंटीनेंस ट्रायल के लिए सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से 59 गांव आज शादी हो चुके हैं जबकि चांदी बनाकर परियोजना में 286 गांव आच्छादित होना है इसमें अभी तक 182 गांव में जलापूर्ति पहुंचाई जा चुकी है। अभी तक इस परियोजना का देखरेख उत्तर प्रदेश जल निगम ( ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता इंजी आशीष भारती और उनके अधीनस्थ अवर अभियंताओं द्वारा किया जा रहा है।