सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शासन द्वारा संचालित यातायात माह के अन्तर्गत थाना नाराहट पुलिस टीम द्वारा स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज के छात्र छात्राओं को किया जागरुक
यातायात से सम्बंधित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले छात्र/छात्राओं को थानाध्यक्ष नाराहट द्वारा किया गया पुरस्कृत ।
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में बुधवार को पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में थानाध्यक्ष नाराहट पारुल चन्देल द्वारा मय पुलिस टीम के स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज, नाराहट जनपद ललितपुर में यातायात जागरुकता अभियान आयोजित कर छात्र/छात्राओं को जागरुक किया गया ।_ छात्र/छात्राओं को जागरुक करते हुए बताया गया कि यातायात नियमों का पालन करें तथा अपने परिवार में अपने माता-पिता और अपने भाई-बहन जो 18 साल से ज्यादा उम्र के हैं, सबको जाकर घर पर बताएं कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें । बच्चों के प्रोत्साहन हेतु यातायात से सम्बंधित प्रतियोगिता करायी गयी, जिसमें प्रथम स्थान- _प्रिंसी, अमित बंसल_ *द्वितीय स्थान- _ईस्वी राजा, अरुण निरंजन_ व तृतीय स्थान - पलक जैन, हर्षवर्धन राठौर को थानाध्यक्ष नाराहट द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी । यातायात माह जिसे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के रूप में भी जाना जाता है, भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष नवम्बर माह में आयोजित किया जाता है । यह अभियान सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने, दुर्घटनाओं को कम करने और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है । उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जन-जागरुकता एवं सड़क सुरक्षा *"यातायात माह" अभियान का शुभारम्भ 01.11.2025 से 30.11.2025 तक किया गया है