संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में मरीजों की उमडी भीड़ 546 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवायें दी गई
निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत ।। सिरौलीगौसपुर। संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में मरीजों की उमडी भीड़ 546 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवायें दी गई हैं वहीं 275 मरीजों के ब्लड सेम्पुल लेकर खून की जांच करवाई गई। सोमवार को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर की ओ पी डी में अधीक्षक डाक्टर इकबाल, डाक्टर गौरव नारायन, डाक्टर तथीर फातिमा, डाक्टर अविनाश कुमार उपाध्याय, डाक्टर धीरेन्द्र पटेल, डाक्टर नीरज वर्मा डाक्टर अजीत सिंह आदि चिकित्सकों ने 546 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवायें दी हैं।अधिकांश मरीज बुखार,खांसी,हडडी स्वांस रोग से प्रभावित देखे गए।