संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर की ओ पी डी में मरीजों की उमडी भीड़

संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर की ओ पी डी में मरीजों की उमडी भीड़

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर की ओ पी डी में मरीजों की उमडी भीड़ 454 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवायें दी गई हैं। शुक्रवार को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर ओ पी डी में डाक्टर इकबाल, डाक्टर गौरव नारायन, डाक्टर तथीर फातिमा, डाक्टर अविनाश कुमार उपाध्याय, डाक्टर नीरज वर्मा, डाक्टर अजीत सिंह आंख के चिकित्सक हसन सलीम आदि चिकित्सकों ने स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवायें दी हैं।सबसे अधिक सर्दी ज़ुकाम, बुखार,सांस,व हड्डी रोग से ग्रसित मरीज दिखे।185 मरीजों के ब्लड सेम्पुल लेकर खून की जांच करवाई गई है।