संत कबीर नगर के जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय मातृ एवं शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के लिए एम०सी०एच० नियन्त्रण कक्ष का किया उद्घाटन

संत कबीर नगर के जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय मातृ एवं शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के लिए एम०सी०एच० नियन्त्रण कक्ष का किया उद्घाटन

संत कबीर नगर । उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में जिलाधिकारी आलोक कुमार ने जनपद स्तरीय मातृ एवं शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के लिए (एम0सी0एच0) नियन्त्रण कक्ष/जनपद स्तरीय वार रूम का फीता काट कर भव्य उ‌द्घाटन/शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रामानुज कनौजिया उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने एम0सी0एच0 नियन्त्रण कक्ष का उद्घाटन करते हुए कहा कि जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम का उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधी परामर्श देना एवं जनहित में आवश्यकतानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना आदि से संबंधित है।जनपद स्तरीय मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य (एम0सी0एच0) नियन्त्रण कक्ष, कार्यालय मुख्य चिकित्सधिकारी के द्वितीय तल पर स्थित कक्ष सं0 23 में बनाया गया है। इस अवसर पर विनीत कुमार श्रीवास्तव जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एन.एच.एम), संगीता जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता, डा0 विनय कुमार सोनी (DIO), डा0 सोहन गुप्ता (डिप्टी सी एम ओ), सुजीत कुमार सिंह (अर्बन हेल्थ कोर्डिनेटर), संजीव कुमार (डी .सी.पी.एम), बृजेश कुमार (डी.ए.एम), डा0 अबूबकर (क्वालिटी कंसल्टेंट), डां0 मुबारक अली (एपीडेमोलाजिस्ट), इमतियाज अहमद (फैमिली प्लानिंग मैनेजर), धीरज कुमार (डाटा कम एकाउंटेंट) सहित चिकित्सालय के अन्य चिकित्सक व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।