वीरांगना ऊदा देवी को पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर।श्रीकोटवाधाम चौराहे पर पासी उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार रावत की अगवाई में वीरांगना ऊदा देवी को पुष्पांजलि अर्पित की गयी। रविवार को श्रीकोटवाधाम चौराहे पर पासी उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार रावत की अध्यक्षता एंव चौधरी अनिल कुमार नीरवंशी के संयोजन में 36 ब्रिटिश सैनिकों को मौत के नींद सुलाकर लखनऊ स्थित सिकन्दर बाग चौराहे पर वीर गति प्राप्त करने वाली ऊदादेवी के चित्र पर पुष्प माला अर्पित की गयी।इस मौके पर प्रमोद कुमार रावत नन्हा, राजकुमार रावत एडवोकेट,अजय रावत, जितिन रावत, रामचन्द्र रावत, विनोद कुमार रावत पूर्व प्रधान शालू रावत, श्रीमती गुड़िया देवी मखाना देवी, झगरु प्रसाद, बृजेश कुमार रावत एडवोकेट आदि मौजूद रहे।