विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह प्राथमिक विद्यालय बदोसरांय के बच्चों की सज्ञाहना की

विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह प्राथमिक विद्यालय बदोसरांय के बच्चों की सज्ञाहना की

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।प्राथमिक विद्यालय बदोसराय प्रथम में विधान परिषद सदस्य अंगद कुमार सिंह का आगमन हुआ। उन्होंने विद्यालय के भौतिक एवं शैक्षिक वातावरण की प्रशंसा की एवं प्रत्येक कक्षा में सर्वांगीण क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में परिषदीय विद्यालयों में चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं कायाकल्प, मिशन शक्ति, डी बी टी से विद्यालयों की स्थिति में अमूल परिवर्तन हुआ है एवं उनमें अध्ययनरत छात्र छात्रा किसी भी कान्वेंट स्कूल से कम नहीं हैं। विभागीय योजनाओं के महत्व एवं उनके सकारात्मक परिणामों पर चर्चा की। कक्षा 02 की छात्रा आरूही, कक्षा 05 के छात्र मो० अरशद सहित अनेक छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह, भाजपा मंडल महामंत्री अमित पांडेय, प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह बब्लू, ग्राम प्रधान निसार मेंहदी, जिला मंत्री राम सागर कन्नौजिया शिक्षक धर्मराज, मेहर आलम, पूजा गुप्ता, पूनम वर्मा, अर्शिया खातून, आरफा खातून, शबीना इब्राहिम, नवीन मिश्र सहित अनेक जन उपस्थित रहे।