वर्ष 2025 हेतु तेंदू पत्ता संग्रहण की दरों में 10 प्रतिशत बढ़ोत्तरी

वर्ष 2025 हेतु तेंदू पत्ता संग्रहण की दरों में 10 प्रतिशत बढ़ोत्तरी

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। 15 सितम्बर 2025- मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में तेन्दूपत्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में वर्ष-2025 के लिए समिति द्वारा दर निर्धारण के संबंध में विचार विमर्श किया गया। मण्डलायुक्त ने पिछले वर्ष 2024 की अपेक्षा 10 प्रतिशत की दर से तेन्दूपत्ता संग्रहण दरें में बढ़ोत्तरी का निर्देश दिया। इसके बाद सरकरी दर 2239 रूपये प्रति मानक बोरा एवं निजी क्षेत्र के लिए 2251 रुपये प्रति मानक बोरा निर्धारित करने पर सहमति बनी। बैठक में जूम एप के माध्यम से जी0एम0 प्रयागराज, सदस्य सुजाय बनर्जी, एवं आयुक्त कार्यालय सभागार में मुख्य वन संरक्षक व संयोजक मनीष मित्तल, प्रभागीय वनाधिकारी, आशुतोष जायसवाल, प्रभागीय वनाधिकारी, कैमूर वन्यजीव प्रभाग, मीरजापुर, तापस मिहिर प्रभागीय वनाधिकारी ओबरा, दिलीप कुमार प्रभागीय वनाधिकारी, रेनुकूट, कमल कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी, मीरजापुर, राकेश कुमार सदस्य, मो0 आलम अध्यक्ष, आशीष कुमार उपाध्याय, प्रबन्धक आदि उपस्थित रहे।