लापता बच्चे को कोतवाली बदोसरांय पुलिस ने परिजनों को सौंपा

लापता बच्चे को कोतवाली बदोसरांय पुलिस ने परिजनों को सौंपा

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।बदोसराय पुलिस ने बरौलिया गांव में मिले एक 6 वर्षीय बालक को उसके परिजनों से मिला दिया है। बालक अपना नाम-पता बताने में असमर्थ था। बालक की पहचान किंतूर निवासी सार्थक कश्यप (6 वर्ष) पुत्र खुनखुन कश्यप के रूप में हुई है। सार्थक सुबह अपने घर से निकला था और भटकते हुए बरौलिया गांव पहुंच गया था, जहां ग्रामीणों ने उसे देखा। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। रविवार रात करीब 7 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और बालक को कोतवाली ले आई। उसकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने बालक की तस्वीर विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुपों में साझा की। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद, सार्थक के परिजन बदोसराय थाने पहुंचे। उन्होंने बालक की पहचान की, जिसके उपरांत पुलिस ने उसे सकुशल परिवार को सौंप दिया। कोतवाली बदोसराय के कोतवाल अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि बिछड़े हुए बालक को उसके परिजनों से मिला दिया गया है।