रुद्रपुर में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
रुद्रपुर (देवरिया)। कस्बे के बस स्टेशन के पास रुद्रपुर लाइब्रेरी (सेल्फ स्टडी पॉइंट) का भव्य उद्घाटन समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। खुली किताबें, खुला दिमाग की संकल्पना के साथ शुरू की गई इस लाइब्रेरी का उद्देश्य विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को बेहतर, शांत और आधुनिक अध्ययन वातावरण उपलब्ध कराना है। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ. चन्द्रभान रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में डॉ. विवेक कुमार पटेल, डॉ. अशोक कुमार सिंह, प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह, रविकर पटेल, सपा नेता लल्लन गुप्ता, तारकेश्वर विश्वकर्मा, रामेश्वर विश्वकर्मा, भाजपा नेता जितेन्द्र गुप्ता एवं विनय कुमार यादव शामिल रहे। लाइब्रेरी के प्रेरक एवं संरक्षक रामआशीष वर्मा ने सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। अतिथियों ने फीता काटकर लाइब्रेरी का उद्घाटन किया और इसे विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में उपयोगी बताया। लाइब्रेरी में शांतिपूर्ण वातावरण के साथ पूर्णतः वातानुकूलित हॉल, हाई-स्पीड इंटरनेट व वाई-फाई, लड़कों एवं लड़कियों के लिए अलग-अलग अध्ययन कक्ष, पावर बैकअप, आर.ओ. पेयजल, पार्किंग सुविधा तथा दैनिक समाचार पत्रों की व्यवस्था की गई है। विशेष बात यह है कि यहां कोई साप्ताहिक अवकाश नहीं रहेगा, जिससे विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर लाइब्रेरी की मैनेजर अल्पना देवी वर्मा ने कहा कि रुद्रपुर लाइब्रेरी को छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखकर आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, ताकि वे शांत और अनुशासित माहौल में पढ़ाई कर सकें। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य हर विद्यार्थी को निरंतर, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण अध्ययन का अवसर प्रदान करना है। कार्यक्रम के दौरान तारकेश्वर नाथ पटेल, धवन गिरी, विनोद यादव, पंकज वर्मा कन्नौजिया, सभासद मुकेश विश्वकर्मा, रामप्रवेश पटेल, सभासद प्रतिनिधि सज्जाद अली, नन्हे पटेल, दुर्गा पटेल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।