यातायात माह नवम्बर के दृष्टिगत जागरूकता अभियान चलाकर किया जागरूक ।

यातायात माह नवम्बर के दृष्टिगत जागरूकता अभियान चलाकर किया  जागरूक ।

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी यातायात राजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में ,यातायात प्रभारी, ललितपुर आलोक कुमार तिवारी द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया । मंगलवार को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से शहर के प्रमुख चौराहो पर बिना हेलमेट/बिना सीट बेल्ट,ब्लैक फिल्म, फॉल्टी नंबर प्लेट/बिना नंबर प्लेट के विरुद्ध चलाया गया सघन चैकिंग अभियान। अभियान के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से विभिन्न चौराहों पर चलाये गये सघन चैकिंग में बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट,ब्लैक फिल्म, फॉल्टी नंबर प्लेट/बिना नंबर प्लेट के विरुद्ध जागरूक करते हुए प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए 173 वाहनों का चालान किया गया व 03 वाहनों को सीज किया गया।