मिरघाट स्थित विशालाक्षी देवी का कुम्भाभिषेक का 45 दिवसीय आयोजन होगा

मिरघाट स्थित विशालाक्षी देवी का कुम्भाभिषेक का 45 दिवसीय आयोजन होगा

निष्पक्ष जन अवलोकन 

आदर्श श्रीवास्तव 

वाराणसी।मीर घाट पर स्थित विशालाक्षी देवी का 45 दिवसीय कुम्भाभिषेक का भव्य आयोजन गुरुवार से प्रारंभ हुआ।12 वर्ष पर ऐसा अवसर आता है।

आज पूजन 12 वर्ष बाद माता की प्राण प्रतिष्ठा के साथ किया गया।

मंदिर के महंत राधेश्याम दुबे एवं कन्हैया दुबे ने बताया कि बड़ा ही महत्वपूर्ण शक्ति पीठ माता का का यह मंदिर है। माता का पूजन अर्चन से संसार के सारे कष्ट रोग बाधा दूर करती है। 45 दिन में विविध आयोजन आयोजित है। समापन माता के शोभा यात्रा से होगी ।जो काशी के विभिन्न मार्गों से होते हुए मंदिर परिसर में पूजा पाठ आरती कर समापन होगा।