महापौर ने किया वार्ड 41 के विभिन्न कालोनियो का भ्रमण जन समस्याओ का तत्परता के साथ निराकरण करे अधिकारी :-रानी अग्रवाल

सोनू वर्मा! निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली / नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल ने शुक्रवार को वार्ड 41 स्थित आई.एच.एस.डी.पी कॉलोनी का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क सफाई और पोल संबंधी समस्याओ का अवलोकन संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि शहरवासियों की सुविधा सर्वोपरि है, जन समस्याओ का अधिकारी तत्परता के साथ निराकरण करे। उन्होने कहा जन समस्याओ का समस्या का समय पर समधान करे ने नागरिको सेवाओ की गुणवत्ता बनी रहती है। उन्होने वार्ड कालोनियो में साफ सफाई कराने के साथ नालियो में कीटनशक दवाओ का छिड़काव कराने के निर्देश दिए । वार्ड में बेहतर प्रकाश व्यवस्था बनाये ताकि बारिस के समय नागरिको के आवागमन में सुगमता बनी रहे। इसके साथ नागरिको से संवाद कर उनकी समस्याओ का त्वारित निराकरण करने के निर्देशित किया गया।