मन की बात को जन प्रतिनिधियों ने सुना , निरीक्षण के दौरान जिला अध्यक्ष ने सुनी बीएलओ की समस्या

मन की बात को जन प्रतिनिधियों ने सुना , निरीक्षण के दौरान जिला अध्यक्ष ने सुनी बीएलओ की समस्या

मन की बात कार्यक्रम को जनप्रतिनिधियों ने सुना 

 निरीक्षण के दौरान जिलाध्यक्ष ने सुनी बीएलओ की समस्या

 तकनीकी दिक्कतों पर समाधान का दिलाया भरोसा

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर । मलवां ब्लॉक में रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनने के बाद भाजपा के नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव, बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह ‘जैकी’ और ब्लॉक प्रमुख शशि रमनजीत सिंह ने मतदाता सूची सत्यापन कार्य की जमीनी पड़ताल की। ब्लॉक परिसर स्थित एनआरएलएम कक्ष में इटरौरा पिलखिनी और कंसपुर–गुगौली ग्राम पंचायतों के बीएलओ से रिकॉर्ड सहित जानकारी ली और उनसे तकनीकी चुनौतियों को लेकर विस्तृत बातचीत की। बीएलओ ने बताया कि घर-घर जाकर एसआईआर फार्म बांटने और भरवाने का काम लगातार किया जा रहा है, लेकिन कई घरों में तालाबंदी के कारण कार्य की गति प्रभावित होती है। शादी-ब्याह और कृषि कार्यों के चलते कई बार लोग समय पर फार्म नहीं दे पाते, जिससे प्रगति रुक जाती है। बीएलओ ने यह भी कहा कि दिनभर फॉर्म भरना और फिर रात में डाटा फीडिंग करना बेहद कठिन हो रहा है। यदि ब्लॉक कार्यालय के ऑपरेटर्स द्वारा फीडिंग कराई जाए तो सत्यापन का प्रतिशत तेजी से बढ़ सकता है। ब्लॉक स्टाफ ने दावा किया कि रोज सुबह और देर शाम तक ऑपरेटर्स व एनआरएलएम टीम लगातार फीडिंग कर रही है और फीडिंग को लेकर फिलहाल कोई बाधा नहीं है। हालांकि विभागीय सूत्रों के अनुसार जिलाधिकारी के सख्त निर्देश के बावजूद कई ब्लॉकों में फीडिंग कार्य दूसरे दिन से सुस्त पड़ गया। स्थिति तब स्पष्ट हुई जब जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव अचानक निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने एनआरएलएम कार्यालय में शिवकांत, कीर्ति और रामकरण से बातचीत कर वास्तविक स्थिति जानी। जनप्रतिनिधियों ने बीएलओ को हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिया।