भारतीय किसान यूनियन भदौरिया संगठन द्वारा 16 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना पर एस डी एम सिरौलीगौसपुर पुलिस उपाधीक्षक रामनगर, प्रभारी निरीक्षक पंहुचे लम्बी वार्ता के बावजूद नही बनी बात सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय पैदलकूच करेंगे किसान
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन भदौरिया संगठन के जिलाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार सिंह द्वारा 16 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील के सामने चलाये जा रहे पर उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह, तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक रामनगर गरिमा पंत, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदोसरांय अजीत विद्यार्थी आदि पंहुच कर धरना कारियों के मांग पत्र पर विन्दुवार वार्ता कर शीघ्र ही समस्याओं के निस्तारण कराने की मांग पर नहीं मानें किसान नेता अलबत्ता अल्टीमेटम दिया है कि वह सभी सोमवार को पैदल मार्च कर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय पर पंहुच कर अपनी समस्याओं के समाधान की मांग करेंगे। भारतीय किसान यूनियन भदौरिया संगठन के जिलाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में 16 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील सिरौलीगौसपुर के सामने पोस्ट आफिस के बगल चलाये जा रहे अनिश्चितकालीन धरना पर एस डी एम सिरौलीगौसपुर, पुलिस उपाधीक्षक रामनगर, तहसीलदार,प्रभारी निरीक्षक आदि पंहुच कर किसान नेताओं से वार्ता किया करीब एक घंटे तक चली वार्ता में बात नहीं बन सकी जब कि उपजिलाधिकारी धरना कारियों को आश्वस्त कर रहीं थीं कि धरना खत्म कर दो आप लोगों की समस्याओं पर जल्द से जल्द निराकरण सम्बंधित विभागों से सम्पर्क कर करवा दिया जायेगा।किन्तु किसान नेता प्रशासनिक अधिकारियों की बात नकारते हुए सोमवार को पदयात्रा निकाल कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्यालय पहुंचकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग करेंगे।इस मौके पर अंशू लाला, तिलक राम गुप्ता, आकाश यादव, यशवंत सिंह यादव, कपिल,चेतनलाल बृजकिशोर अवधराम यादव, लालबहादुर यादव,विनय यादव,रामचन्दर वर्मा, रामचन्द्र रावत सहित तमाम किसान धरने पर बैठे हुए हैं।