भारतीय किसान यूनियन भदौरिया संगठन का पांचवे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा

भारतीय किसान यूनियन भदौरिया संगठन का पांचवे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन भदौरिया का अनिश्चितकालीन हड़ताल पांचवें दिन भी जारी है दर्जनों किसान अपनी मांगों के निस्तारण को लेकर धरना दे रहे हैं। बताते चलें कि तहसील सिरौलीगौसपुर के सामने भारतीय किसान यूनियन भदौरिया संगठन के बैनर तले ज़िला अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पांचवें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। वहीं तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा के निर्देश पर तहसीपुर गांव के तालाब की तथा रसूलपुर गांव की पैमाइश के साथ साथ अन्य विंदुओं पर जांच एंव कार्यवाही की जा रही है।धरने पर शिवम यादव, रामचन्द्र वर्मा पूर्व प्रधान,विजय राज रावत, इन्द्रसेन सिंह,तिलक राम गुप्ता विनय कुमार यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।