प्रयागराज से फतेहपुर लौट रहे एक ही परिवार के तीन लोग घायल एक दर्दनाक मौत
प्रयागराज से फतेहपुर लौट रहे एक ही परिवार के 3 लोग घायल एक की मौत
एनएचएआई और राहगीरों ने बचाई जान नैनो कार के परखच्चे उड़े बुजुर्ग समेत दो बच्चे घायल
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
कड़ा कौशाम्बी सैनी कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-19 पर बुधवार शाम सड़क किनारे खड़े डीसीएम से कार सवार टकरा गए हैं इससे कार सवार सभी लोग घायल हो गए हैं अस्पताल ले जाते वक्त एक महिला की मौत हो गई है तीन लोगों का गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाज चल रहा है घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस एंबुलेंस वा एनएचएआई की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची है
जानकारी के मुताबिक फतेहपुर जनपद के अफोई गांव निवासी इसरार अहमद उम्र 60 वर्ष नासिरा बेगम उम्र 55 वर्ष ज़ोहान अहकाम उम्र 8 वर्ष और याह्या अहकाम उम्र 6 वर्ष प्रयागराज में शादी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे जहां से वह बुधवार की शाम को कार से वापस अपने गांव अफोई लौट रहे थे जैसे ही कार सवार सैनी थाना क्षेत्र के कमासिन राज दरबार फैमिली ढाबा के सामने पहुंचे सड़क किनारे खड़े डीसीएम से अनियंत्रित होकर कार जोरदार तरीके से टकरा गई दुर्घटना होते ही मौके पर कोहराम मच गया जानकारी मिलते ही आसपास के तमाम लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया मामले की सूचना पुलिस एंबुलेंस और राष्ट्रीय राजमार्ग को दी गई जानकारी मिलते ही पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया अस्पताल ले जाते वक्त महिला नासिरा बेगम की मौत हो गई है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में सवार तीन लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है सैनी पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है स्थानीय लोगों और एनएचएआई टीम की जागरूकता और त्वरित मदद से घायल लोगों की जान सुरक्षित बची।इस मुश्किल घड़ी में मदद करने वाले सभी लोगों और राहगीरों का 8 साल के बच्चे ज़ोहान अहकाम ने हाथ जोड़कर शुक्रिया किया