प्रधान की उदासीनता के कारण गंदगी में रहने को मजबूर ग्रामीण

प्रधान की उदासीनता के कारण गंदगी में रहने को मजबूर ग्रामीण

निष्पक्ष जन अवलोकन विजय शुक्ला

जसरा प्रयागराज: विकासखंड जसरा के अंतर्गत छ़ीड़ी ग्राम सभा आज भी विकास से कोसों दूर है जहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है जब कि प्रदेश सरकार हो या देश के प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत सड़कों गलियों तक में झाड़ू लगाया गया ताकि शहर हो या गांव या कस्बा कि प्रत्येक गली भी साफ सुथरी रह सके ।वहीं यदि ग्राम प्रधान ही उदासीन हो तो कैसे होगा गांव का विकास । इसका एक नमूना जसरा विकासखंड के छ़ीड़ी ग्राम सभा में देखने को मिलती है जहां ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे गांव का ग्राम प्रधान जाति गत आधार पर ग्राम का प्रधानी करता है हम लोग हरिजन जाति से हैं इसलिए ग्राम प्रधान हमें उपेक्षित कर रहा है ग्राम प्रधान का कहना है कि आप लोग इसी गंदगी में रहने के लायक हैं इसलिए ग्राम प्रधान से हम लोग कई बार नालियों की साफ सफाई एवं गांव की आसपास साफ सफाई की बात करते हैं तो वह ग्राम प्रधान डांट लगाकर हम लोगों को भगा देता है जिससे गांव में ना तो कभी सफाई होती है और ना ही हम लोगों को सौच के लिए कोई शौचालय ही दिया गया जिससे मजबूर होकर हम लोग खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हो गए हैं यहां तक की बच्चे तो सड़क की पटरियों में बैठते हैं जिससे रास्ते में बदबू होने के कारण गुजरना भी दूभर हो गया है यहां तक की शौचालय के अभाव में बहन बेटियों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है जिससे ऐसा लगता है की बहन बेटियों के खुले में शौच जाने से ग्राम प्रधान को आनंद आ रहा है कुछ ग्रामीणों ने कहा कि यदि हमारी बहन बेटियों के साथ कुछ भी कभी भी अभद्रता होती है तो उसकी सारी जिम्मेवारी ग्राम प्रधान की होगी क्योंकि सरकार द्वारा तो प्रत्येक गरीब को आवास शौचालय दिया जाता है परंतु हमारा ग्राम प्रधान खाऊ कमाऊ नीति पर आधारित होकर केवल अपने चाहेतों के लिए ही एवं उनके विकास के लिए ही कार्य कर रहा है जिससे मजबूर होकर हम लोगों को खुले में शौच जाने के साथ-साथ गंदगी में रहना पड़ रहा है यहां तक की नालियों में भरी गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि आए दिन हम लोग बीमार हो रहे हैं जिससे हम लोगों का जो भी आमदनी है वह सब डॉक्टर के यहां देना पड़ता है या यूं कहें कि शायद ग्राम प्रधान और डॉक्टर की मिली भगत भी हो सकती है यदि यह कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी । या एक प्रकार से ग्राम प्रधान ब्लॉक के सक्षम अधिकारियों को बदनाम करने का मन बना लिया है