पुलिस द्वारा त्रुटिवश दूसरे के खाते में गई सम्पूर्ण धनराशि 50 हजार वापस कराकर पीड़ित के चेहरे पर लौटाई मुस्कान ।
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झाँसी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक, मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में कोतवाली ललितपुर पुलिस द्वारा आवेदक संतोष साहू पुत्र हरिशंकर साहू निवासी तालाब पुरा थाना कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर ने गलती से ₹ 50,000/- रुपये की धनराशि दूसरे व्यक्ति के खाते में भेज दिए थे, जिसके सम्बन्ध में एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से कोतवाली ललितपुर पर शिकायत प्राप्त हुई थी । कोतवाली ललितपुर की साइबर हेल्प डेस्क पुलिस टीम ने पीड़ित द्वारा उपलब्ध कराये गये बैंक स्टेटमेन्ट व अन्य प्रपत्रों के आधार पर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुये सम्बंधित बैंक व खाता धारक से सम्पर्क कर पीड़ित के सम्पूर्ण धनराशि को नियमानुसार वापस कराया गया । पीड़ित का सम्पूर्ण धनराशि उसके खाते में वापस होने पर, पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक, ललितपुर व कोतवाली ललितपुर पुलिस टीम का किया धन्यवाद । बरामद करने वाली टीम- अनुराग अवस्थी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललितपुर । आरक्षी लोकेन्द्र सिंह कोतवाली ललितपुर । इसी दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा पेमेंट करते समय बरती जाने वाली सावधानियां: खाता नंबर और आईएफएससी कोड ध्यान से जांचें; पेमेंट करने से पहले रिसीवर का खाता नंबर, आईएफएससी कोड, और नाम दोबारा जांचें ।क्यूआर कोड स्कैन करते समय सावधानी रखें; केवल भरोसेमंद और प्रमाणित दुकानदार या व्यक्ति का क्यूआर कोड स्कैन करें । यूपीआई आईडी ध्यान से चेक करें; यूपीआइ ऐप आमतौर पर रिसीवर का नाम दिखाता है – एक बार मिलान ज़रूर करें । धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर रिपोर्ट करें या एनसीसीआरपी पोर्टल या साइबर क्राइम की वेवसाइट cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत ऑनलाईन दर्ज करें तथा स्थानीय पुलिस को अविलंब सूचित करें ।