पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र चित्रकूटधाम महोदय द्वारा रेंज के जनपदों के पुलिस अधीक्षकगण के साथ की अपराध समीक्षा गोष्ठी।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र चित्रकूटधाम राजेश एस. द्वारा रेन्ज के जनपदों में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक महोबा प्रबल प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंशल,पुलिस अधीक्षक हमीरपुर दीक्षा शर्मा की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन चित्रकूट स्थित राघव अतिथि गृह में महत्वपूर्ण अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था की स्थिति और आगामी चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा हुई। गोष्ठी में निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। हिस्ट्रीशीटर और टॉप-10 अपराधियों पर सतत् निगरानी प्रत्येक थाना क्षेत्र में टॉप-10 बदमाशों, हिस्ट्रीशीटरों और गैंगस्टर एक्ट के तहत नामजद अपराधियों की सूची बनाएं। उनकी निरंतर निगरानी, गतिविधियों पर पैनी नजर रखें और आवश्यकता पर निरोधात्मक कार्यवाही (जैसे NSA, गैंगस्टर एक्ट) करें। जेल से बाहर आए अपराधियों पर विशेष नजर रखें। गंभीर अपराधों (हत्या, दहेज हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, महिला अपराध) के मामलों विधिक कार्यवाही कर तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। विवेचना की गुणवत्ता सुधारें, घटनास्थल का वैज्ञानिक निरीक्षण करें और FSL/फोरेंसिक टीम को शामिल करें। लंबित विवेचनाओं का जल्द निस्तारण करें। महिला सुरक्षा और बाल सुरक्षा पर विशेष जोर मिशन शक्ति, एंटी रोमियो स्क्वाड, 1090, 112 हेल्पलाइन को प्रभावी रुप से सक्रिय रखें। स्कूल-कॉलेज, बाजार, धार्मिक स्थलों पर सतत चेकिंग और गश्त बढ़ाएं। महिलाओं/बालिकाओं से सम्बन्धित शिकायतों को संवेदनशीलता से समयबद्ध निस्तारित करें। साइबर अपराध, ड्रग्स, अवैध हथियार, शराब/खनन तस्करी पर अभियानः- साइबर क्राइम, NDPS एक्ट, आर्म्स एक्ट के मामलों में विशेष अभियान चलाएं। ड्रग्स/अवैध शस्त्रों के स्रोत तक पहुंचकर कार्रवाई करें। बीट सिस्टम, पैदल गश्त और पुलिस दृश्यता बढ़ाना ,बीट स्तर पर निगरानी मजबूत करें, पुलिस की उपस्थिति बढ़ाएं। त्योहारों के दौरान हॉटस्पॉट चिन्हित कर निगरानी करें। लंबित वारंट, कुर्की, फरार आरोपियों पर कार्रवाई वारंट/कुर्की का शीघ्र निष्पादन करें। फरार अभियुक्तों की तलाश तेज करें, संपत्ति जब्ती के लिए गैंगस्टर एक्ट लागू करें। ई-साक्ष्य ऐप, CCTNS, iRAD, eDAR में समय पर डेटा अपलोड करें। जनसुनवाई, पुलिस मित्र और समुदाय से समन्वय प्रभावी जनसुनवाई सुनिश्चित करें, फरियादियों की शिकायतों का समयबद्ध समाधान करें। पुलिस मित्रों के साथ गोष्ठी आयोजित कर समन्वय बनाएं। तकनीकी और CCTV का उपयोगः- सीसीटीवी कैमरों की जांच और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करें। यूपीकॉप ऐप, 112 आदि के माध्यम से जनता को जागरूक करें। ऑपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत माननीय न्यायालय में लम्बित चल रहे वादों में गहन पैरवी कर अपराधियों को अधिक से अधिक सजा कराए। पुलिस बल की क्षमता वृद्धि और आधुनिक तकनीकों के उपयोग पर जोर दिया गया। गोष्ठी के पश्चात महोदय द्वारा पुलिस लाइन स्थित अस्थाई फायरिंग बट का निरीक्षण किया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस जनता की सेवा और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है तथा अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।