थाना बरगढ़ क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बरगढ़ में घटित नाबालिक बालक की हत्या की दुखद घटना के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा पुलिस बल के साथ कस्बा बरगढ़ में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।थाना बरगढ़ क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बरगढ़ में घटित नाबालिक बालक की हत्या की दुखद घटना के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा अपर पुलिस अक्षीक्षक चित्रकूट सत्यपाल सिंह की उपस्थिति में पुलिस बल के साथ कस्बा बरगढ़ में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल एवं आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने आमजन से संवाद स्थापित कर शांति बनाए रखने की अपील की तथा अफवाहों पर ध्यान न देने एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कस्बे में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कराते हुए प्रमुख चौराहों, बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए, जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भ्रमण के दौरान एसडीएम महोदय मऊ राम श्रषि रमन, क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द वर्मा,क्षेत्राधिकारी मऊ फहद अली ,प्रभारी निरीक्षक थाना बरगढ़ शिवआसरे, पीआरओ पुलिस अक्षीक्षक प्रदीप पाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। पुलिस प्रशासन द्वारा आमजन को आश्वस्त किया गया कि कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द का वातावरण बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।