जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु एवं जिला व्यापार बंधु समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु एवं जिला व्यापार बंधु समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जिलाधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु एवं जिला व्यापार बंधु समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति, औद्योगिक विकास और व्यापारियों की सुरक्षा एवं बुनियादी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्वरोजगार एवं निवेश योजनाओं की समीक्षा जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद (ODOP) ऋण योजना और जीबीसी/एमओयू की बिंदुवार समीक्षा की। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार एवं ODOP योजना के अंतर्गत ऋण स्वीकृति हेतु लंबित आवेदनों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन के अधिकारी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत अधिक से अधिक पंजीकरण कराएं और अब तक प्राप्त आवेदनों की सूची उपलब्ध कराएं। उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि ODOP विपणन प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों द्वारा देश-प्रदेश की प्रदर्शनियों में प्रतिभाग के साक्ष्य के रूप में फोटोग्राफ्स अनिवार्य रूप से प्राप्त किए जाएं। सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बैठक में जिला को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बरगढ़ क्षेत्र की हालिया घटना के दृष्टिगत व्यापारियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। इस पर जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि जनपद में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों में CCTV कैमरे अनिवार्य रूप से लगवाएं। मकान मालिक अपने किरायेदारों का पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य कराएं। किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और समस्याओं का त्वरित समाधान होगा। बुनियादी ढांचा और शहरी विकास व्यापारियों की मांग पर जिलाधिकारी ने सचिव मंडी समिति क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण हेतु शासन को भेजे गए पत्र की प्रति व्यापार मंडल को उपलब्ध कराएं तथा परिसर में स्वच्छता सुनिश्चित करें। शंकर बाजार से राजापुर रोड ओवरब्रिज के चौड़ीकरण और परिक्रमा मार्ग स्थित बरहा हनुमान मंदिर के पास पार्किंग व सुलभ शौचालय की व्यवस्था हेतु कार्ययोजना तैयार की जाएगी। नगर पालिका के माध्यम से रिक्त शासकीय भूमि को चिन्हित कर वहां दुकानों का निर्माण कराया जाएगा ताकि लघु व्यापारियों को रोजगार के अवसर मिल सकें। बेड़ी पुलिया से रामघाट की ओर आवास विकास विभाग द्वारा सुव्यवस्थित विकास (डेवलपमेंट) की प्रक्रिया गतिमान है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डी.पी. पाल, उपायुक्त उद्योग एस.के. केसरवानी, उपायुक्त राज्य कर विक्रम अजीत, एआईजी स्टांप राजेश कुमार, एलडीएम आशुतोष शर्मा, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, गुलाब चन्द गुप्ता सहित समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहे।