बडे बाबा के अभरन सरोवर पर जले 21 हजार दीप

बडे बाबा के अभरन सरोवर पर जले 21 हजार दीप

निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत ।। सिरौलीगौसपुर।श्रीकोटवाधाम के पवित्र अभरन सरोवर पर दीप प्रज्वलित करने के पश्चात बाबा विनोद मिश्रा, जिला जज रणधीर सिंह, सुरेश शर्मा चकबंदी अधिकारी विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह कमोली धाम के महन्त कमलेश दास,प्रो0 कौशलेंद्र विक्रम मिश्र गन्ना चेयरमैन कमला कान्त द्विवेदी आदि ने श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बडे बाबा की आरती का गुणगान किया। पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर स्वामी जी के दर्शन पूजन करने वाले मानव नर नारी बच्चे सत्य के पथ पर चल कर मोक्ष प्राप्ती का मार्ग प्रशस्त करते हैं।