पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा संत थॉमस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कर्वी में यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा स्कूल के फादर बास्टीन अरेकिल की उपस्थिति में संत थॉमस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कर्वी में यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सावधानियाँ अपनाने के संबंध में विस्तृत रूप से जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट के प्रयोग, नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने, नशे की हालत में ड्राइविंग से बचने तथा सड़क पर निर्धारित गति सीमा का पालन करने जैसी आवश्यक बातें बताई गई साथ ही साथ कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने और अपने माता-पिता,परिवार व समाज को भी इसके प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया। यातायात जागरूकता के महत्वपूर्ण निर्देश- हेलमेट एवं सीट बेल्ट जीवन रक्षा का सबसे सरल और प्रभावी माध्यम हैं । नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि दुर्घटना की गंभीर संभावना भी बढ़ाता है । नशे की हालत में वाहन चलाना सड़क पर स्वयं एवं दूसरों के लिए बड़ा खतरा है । वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग एक सेकंड की चूक में जीवन-घातक दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है। ओवरस्पीडिंग उत्साह नहीं, बल्कि जीवन के लिए गंभीर जोखिम है । इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात यामीन अहमद, प्रभारी यातायात शैलन्द्र सिहं एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।