पी.एम.श्री राजकीय कन्या इंटर कालेज में 'बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र / रॉबर्ट्सगंज नगर में पी.एम. श्री राजकीय कन्या इंटर कालेज में 'बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस रैली कार्यक्रम में 350 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह के निर्देशन और जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टंडन के आदेश पर महिला कल्याण विभाग सोनभद्र द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बाल विवाह, बाल संरक्षण, बाल श्रम और बाल तस्करी जैसे गंभीर मुद्दों के प्रति जागरूक करना था । विशेषज्ञों ने बाल विवाह के दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला और बताया कि बच्चे 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से ऐसी घटनाओं की सूचना कैसे दे सकते हैं। चाइल्ड हेल्पलाइन और बाल विवाह के कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मुकेश कुमार सिंह परियोजना समन्वयक , जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, वन स्टाॅप सेंटर कि केंद्र प्रशासक दिपिका सिंह, जेंडर विशेषज्ञ साधना मिश्रा, चाइल्ड हेल्पलाइन की केस वर्कर सीमा शर्मा, काउंसलर अमन कुमार सोनकर और जिला समन्वयक स्निग्धा आहूजा ने बच्चों को मार्गदर्शन दिया वह नारे भी लगवाए गए। उन्होंने बच्चों के अधिकारों और उनकी सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया। विद्यालय कि प्रधानाचार्या रंजना शुक्ला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक व अध्यापिका सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम बच्चों में जागरूकता बढ़ाने और उन्हें एक सुरक्षित समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करने में सफल रहा।