पिंक रोजगार मेला: महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल

28 जनवरी को सरदार पटेल महिला पीजी कॉलेज में आयोजन

पिंक रोजगार मेला: महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल

निष्पक्ष जन अवलोकन योगेश जायसवाल। बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु, श्रम बंधु एवं वाणिज्य बंधु समितियों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने औद्योगिक, व्यापारिक एवं रोजगार गतिविधियों को बढ़ावा देने के निर्देश देते हुए निवेश से जुड़े मामलों का समयबद्ध एवं पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में जानकारी दी गई कि उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के अंतर्गत 28 जनवरी 2026 को मुंशी रघुनंदन प्रसाद सरदार पटेल महिला पीजी कॉलेज, में महिलाओं के लिए विशेष पिंक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। इसके साथ ही शहर में साप्ताहिक बाजारों को निर्धारित स्थलों पर ही लगाने, लटकते विद्युत तारों एवं बीच सड़क में स्थित खंभों को व्यवस्थित कराने तथा अतिक्रमण के विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। श्रम बंधु बैठक में श्रमिक कल्याण योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया गया। बैठक में एडीएम, एसडीएम नवाबगंज सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।