नन्ही बेटियों के हाथों खुला धौरीसागर पुलिस चौकी का द्वार
एसपी ने नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन; मिशन शक्ति और साइबर अपराध पर ग्रामीणों को किया जागरूक
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुधवार को एक नया अध्याय जुड़ा। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने थाना गिरार के अंतर्गत नवनिर्मित धौरीसागर पुलिस चौकी का विधि-विधान से उद्घाटन किया। इस दौरान एसपी ने पुलिसिया परंपरा से हटकर समाज को एक नया संदेश देते हुए गांव की छोटी बच्चियों से फीता कटवाया और शिलापट्टिका का अनावरण कराया। जनसंवाद में दी सुरक्षा की सीख उद्घाटन के बाद आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में एसपी मो. मुश्ताक ने ग्रामीणों, संभ्रांत नागरिकों और छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि पुलिस चौकी के नए भवन से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में तेजी आएगी और फरियादियों को न्याय के लिए दूर नहीं भागना पड़ेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि पुलिस जनता की मित्र है और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। मिशन शक्ति और साइबर ठगी पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और बालिकाओं को 'मिशन शक्ति' के तहत उनके अधिकारों और सुरक्षा प्रावधानों के प्रति जागरूक किया गया। साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए एसपी ने लोगों को सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, ओटीपी () शेयर न करने और संदिग्ध लिंक से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने अपील की कि किसी भी ऑनलाइन ठगी की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करें। बाल विवाह को कहें 'ना' सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बाल विवाह एक अपराध है जो बच्चों के भविष्य को अंधकार में धकेलता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे ऐसे मामलों की सूचना गुप्त रूप से पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। ये रहे उपस्थित इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, भारी संख्या में ग्रामीण और पुलिस बल के अधिकारी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने पुलिस चौकी के इस नए स्वरूप और एसपी की इस पहल की जमकर सराहना की।