दो दिवसीय दौरे पर कानून व्यवस्था को परखने आये झांसी आईजी कोतवाली उरई का भी गहन निरीक्षण किया आकाश कुलहरि आईजी झांसी ने
निष्पक्ष जन अवलोकन मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)। अपने दो दिवसीय दौरे पर आये आईजी झांसी जोन आकाश कुलहरि ने पहले दिन आईजी रेंज झांसी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई की इस दौरान उन्होंने दर्जनों फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता के साथ सुना। उन्होंने महिला संबंधित मामलों में संतोषजनक कार्यवाही न होने पर तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज को फोन के माध्यम से कड़ी फटकार भी लगाई तथा चौकी इंचार्ज विवेचक के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के भी निर्देश दिये। इसके साथ ही आई जी आई एस की शिकायतों की जांच के साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय आईजी ने विधिवत निरीक्षण किया।आज दूसरे दिन आईजी झांसी आकाश कुलहरि ने पुलिस लाइन सभागार पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की इसके उपरांत शहर कोतवाली उरई में पहुंच कर बारीकी के साथ निरीक्षण करने के साथ ही वहां पर मौजूद पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना तथा पीड़ितों की समस्याओं को तत्काल हल करने के निशा निर्देश अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके साथ ही एसपी कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक फूलचंद को कार्यवाही शिथिलता बरतने के आरोप में निलंबित किया गया।