थाना विण्ढ़मगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता
निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र / अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों व गौ-तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना विण्ढ़मगंज पुलिस को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग 01 पिकप में 02 अदद गोवंश का बेचने व वध करने हेतु प्रयागराज से झारखण्ड होते हुए बिहार राज्य ले जा रहे है। उक्त सूचना को संज्ञान में लेते हुए विण्ढ़मगंज पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन ग्राम बुटबेढ़वा झारखण्ड बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान एक पिकप वाहन संख्या UP70QT5354 टाटा एसीई मैजिक सामने से आई और हम पुलिस वालों को देखकर रेलवे स्टेशन रोड ग्राम बुटबेढ़वा की ओर मुड़कर भागने का प्रयास किए तभी हम पुलिस वालों के द्वारा मौके पर पहुँचकर घेराबन्दी कर अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार पाल पुत्र दूधनाथ पाल निवासी ग्राम भदवाँ थाना उतरांव जनपद प्रयागराज उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से एक अदद पिकप वाहन संख्या UP70QT5354 टाटा एसीई मैजिक व पिकप में लदे 02 राशि गोवंश को बरामद किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना विण्ढ़मगंज पर मु0अ0सं0-120/2025 धारा 3/5a/5b/8 गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर, विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया।