थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद तीन अपराधी गिरफ्तार

थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद तीन अपराधी गिरफ्तार
थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद तीन अपराधी गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन 

आदर्श श्रीवास्तव 

वाराणसी।   थाना बड़ागांव द्वारा पुलिस टीम के साथ हरहुआ व कोइराजपुर अंडरपास के पास चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन पुलिस को देखकर सर्विस लेन की ओर मुड़ा और रिंग रोड की तरफ भागा, जहाँ सड़क किनारे बालू से टकराकर रुक गया।

वाहन से तीन व्यक्ति उतरे, जिनमें से दो खेतों की ओर भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों को पैर में गोली लगी। तीसरे अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक होंडा सिटी कार दो तमंचा दो खोखा एक चोरी की मोबाइल बरामद की गई हैं। पकड़े गए अपराधियों के विरुद्ध विभिन्न जनपदों में लूट, गैंगस्टर एक्ट आदि के लगभग 20 मुकदमे दर्ज हैं।

घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया है तथा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।