थाना को0कटरा, एसओजी/संर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा कम्पनी में नौकरी देने का झासा देकर धन उगाही करने वाले गिरोह का पर्दाफाश 14 अभियुक्त गिरफ्तार, 03 अदद मोटर साइकिल, कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्केनर आदि बरामद*

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 16.09.2025 को वादी तनिष उमराव पुत्र नारेन्द्र निवासी कानपुर नौबस्ता गल्ला मण्डी, कानपुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध कम्पनी में नौकरी देने का झासा देकर धन उगाही करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-282/2025 धारा 318(4),316(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष को0कटरा व एसओजी की संयुक्त टीम को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में एस.ओ.जी./सर्विलांस व थाना को0कटरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांकः 16.09.2025 को जरिए मुखबिर सूचना आधार पर थाना को0कटरा क्षेत्रांतर्गत जंगीरोड़ ककरहवा से 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 03 अदद मोटर साइकिल, 10 मोबाइल फोन, कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्केनर आदि बरामद किया गया तथा अभियुक्तों के बैंक खातो में फ्रॉड कर नौकरी के नाम पर लिये गये लगभग 08 लाख रूपये सीज किये गये । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0कटरा द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा हम लोगों द्वारा Lead Vision Trading India Private Ltd. नामक कम्पनी में प्रदेश के विभिन्न जनपद से अलग-अलग लोगो सम्पर्क कर नौकरी के नाम पर बुलाते है तथा उनको नौकरी का झासा देकर 22000/- रूपये प्रति व्यक्ति पैसा वसूलते है तथा पैसा न मिलने पर उनको बन्धक बनाकर मारते-पीटते है तथा जान से मारने का भय दिखा कर उनके द्वारा फर्जी कम्पनियों के सौन्दर्य प्रसांधन के वस्तुएं जबरन खरीदवाकर पैसा वसुलते है । इस प्रकार से प्राप्त धन को हमलोग आपस में बाटकर भौतिक सुख-सुविधा का लाभ उठाते है ।