तालाब भीटा से मिट्टी की खोदाई कराए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश

निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र। सदर तहसील के बघैला रायपुर गांव के तालाब भीटा से जेसीबी मशीन के जरिए मिट्टी की खोदायी कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जबकि इस तालाब को मत्स्य विभाग द्वारा मछली पालन के लिए हीरावती पत्नी प्रमोद को पट्टा के रूप में दिया गया है। आरोप है कि ग्राम प्रधान पति उमेश कुमार चौबे के द्वारा यह कृत्य किया जा रहा है। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग किया है। ग्रामीणों ने बताया कि बघैला रायपुर गांव के तालाब को मत्स्य विभाग द्वारा हीरावती पत्नी प्रमोद को मछली पालन के लिए पट्टा दिया गया है। विपक्षी उमेश कुमार चौबे पुत्र बलराम चौबे जोकि ग्राम प्रधान पति हैं के द्वारा मनमानी तौर पर उक्त तालाब के भीटा से जेसीबी मशीन के जरिए मिट्टी की खोदाई कराया जा रहा है। इससे एक तरफ जहां तालाब का मूल स्वरूप खराब हो रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ मछली पालन पर भी असर पड़ रहा है। विरोध करने पर ग्राम प्रधान पति द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के साथ ही तरह-तरह की धमकियां दी जा रही हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम से इस पर हस्तक्षेप की गुहार लगायी है।