डॉ अंबेडकर की तस्वीर से छेड़छाड़ को लेकर भाजपा के तीनों विधायकों के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन
जनपद के तीनों विधायकों के साथ जिला अध्यक्ष नीतू सिंह भी धरने में शामिल

संत कबीर नगर 30 अप्रैल 25। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में आज खलीलाबाद तहसील अंतर्गत भाजपा के तीनों विधायकों के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने डॉ.भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के साथ की गई कथित छेड़छाड़ को लेकर बाईपास पर बनी अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर धरना प्रदर्शन किया।
भाजपा नेताओं ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बाबा साहब की तस्वीर के आधे हिस्से में अपनी तस्वीर जोड़कर दलित समाज का घोर अपमान किया है। भाजपा ने इस कृत्य को हीन मानसिकता और कुंठित सोच का प्रतीक बताया है। संविधान निर्माता के विचारों और संघर्ष का अपमान है, बल्कि दलित समाज की भावना को ठेस पहुंचाने का सुनियोजित प्रयास भी है। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा, बाबा साहब के विचारों की तुलना किसी राजनीतिक व्यक्ति से करना अनुचित ही नहीं, शर्मनाक भी है। यह समाजवादी पार्टी की दलित विरोधी मानसिकता को उजागर करता है। धनघटा विधायक गणेश चौहान ने कहा, डॉ. अंबेडकर का स्थान भारतीय संविधान और समाज में सर्वोच्च है। उनकी छवि से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ निंदनीय है और भाजपा इसका कड़ा विरोध करती है। मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने कहा, समाजवादी पार्टी की सोच बाबा साहब के विचारों के विरुद्ध है। इस तरह की हरकतें दलित समाज को भड़काने और भ्रमित करने का प्रयास हैं, जो सफल नहीं होगा। नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल सिंह जज्जी ने कहा,डॉ. अंबेडकर दलित समाज के गौरव हैं। उनके सम्मान से खिलवाड़ करने वालों को भाजपा माफ नहीं करेगी। समाजवादी पार्टी को इस कृत्य पर शर्म आनी चाहिए। भाजपा ने स्पष्ट कहा है कि यदि समाजवादी पार्टी सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगती है, तो पार्टी जिलेभर में जोरदार आंदोलन करेगी। भाजपा जिला व नगर इकाई ने संयुक्त रूप से समाजवादी पार्टी से इस अपमानजनक कृत्य पर तत्काल माफी मांगने की मांग की है और कहा है कि यदि जल्द सुधार नहीं किया गया तो पूरे जिले में व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला महामंत्री गणेश पांडे,कौशलेंद्र सिंह दीपू, साधु यादव,ज्ञानेंद्र मिश्रा,अनिरुद्ध निषाद,कन्हैया वर्मा,धर्मेंद्र वर्मा, मुरलीधर जायसवाल, सर्वजीत पासवान, जितेंद्र गुप्ता, शुभम राय, आदर्श श्रीवास्तव, राजाराम, राधेश्याम जयसवाल, टी एन गुप्ता, विष्णु गुप्ता विवेक गुप्ता आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।