टीईटी अनिवार्यता के विरोध में 25 से 31 अक्टूबर तक चलेगा जनजागरण अभियान

टीईटी अनिवार्यता के विरोध में 25 से 31 अक्टूबर तक चलेगा जनजागरण अभियान

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। बाराबंकी।देशभर में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) को सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने के फैसले के खिलाफ विरोध तेज हो गया है, इस आदेश से प्रदेश के लगभग 01 लाख 80 हजार एवं जनपद बाराबंकी के लगभग 2500 से 3000 शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं। जिले के शिक्षक संगठनों ने भी अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर 24 नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर होने वाले प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि 25 से 31 अक्टूबर तक जिले के सभी ब्लॉकों में जन जागरण अभियान और शिक्षकों की बैठक आयोजित की जाएगी, इन बैठकों में आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी व अधिक से अधिक शिक्षकों को दिल्ली पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है ,अभिषेक सिंह ने कहा कि टीईटी को अनिवार्य करने का निर्णय उन शिक्षकों के साथ अन्याय है जिन्होंने अपने समय की पात्रता के अनुसार नियुक्ति पाई थी उन्होंने बताया कि यह आदेश शिक्षकों की सेवा सुरक्षा पर भी प्रश्न चिन्ह लगाता है संयुक्त मोर्चा की प्रमुख मांगों में टीईटी अनिवार्यता आदेश में संशोधन, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा के ठोस उपाय और संसद से अध्यादेश लाकर शिक्षकों के हितों की रक्षा शामिल है।