झपकी लगने से पलटा ट्रक , पांच घायल

झपकी लगने से पलटा ट्रक , पांच घायल

झपकी लगने से पलटा लोडर, पांच घायल 

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर । हथगांव थाना क्षेत्र के छिवलहा–हथगाँव मार्ग पर स्थित गीता किट्स पब्लिक स्कूल, पलिया बुजुर्ग के पास तेज रफ्तार लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए। सभी घायल एक निमंत्रण कार्यक्रम से लौट रहे थे, सुबह करीब 4 बजे जैसे ही पलिया पहुंचे, चालक को अचानक झपकी लग गई, जिसके चलते वाहन किनारे लगे ईंट के चट्टे को पार करते हुए पलट गया। हादसे में ड्राइवर व मालिक आदित्य उर्फ रवि पुत्र रामबहादुर मोदनवाल, सूरज पुत्र जुगुल किशोर, नागेंद्र पुत्र रूपचन्द्र निवासी नन्दपुर इसकुरी थाना खागा, रोहित पुत्र सुरेश निवासी सूखापुर थाना सुकेती कानपुर नगर तथा शिवसिंह पुत्र रामौतार निवासी टीकर सरांय थाना अशोथर घायल हो गए। ये सभी लोग हुसेनगंज थाना क्षेत्र के मवई में रिश्तेदारी में गए थे और वहीं से वापस लौटते समय दुर्घटना हुई। सूचना मिलते ही छिवलहा चौकी प्रभारी अखिलेन्द्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी हथगाँव भेजा, जहां उनका उपचार जारी है।