जिले के विकास के लिए सितंबर तिमाही वित्त वर्ष 2025-2026 मे वितरित किया 173.06 करोड़ का ऋण
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में शनिवार को वित्त वर्ष 2025-2026 में लक्ष्य 282.31 के सापेक्ष 61.29 प्रतिशत 173.06 करोड़ रुपये ऋण वितरित किया जा चुका है ।जिलाधकरी की अध्यक्षता मे आयोजित वैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने इंडियन बैंक, यूनियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक एवं आई.डी.बी.आई बैंक को एसीपी के सापेक्ष ऋण वितरण न होने व सीडी रातिओ Ratio ऋणजमनुपात राष्ट्रीय मानक 60% से भी कम होने पर नाराजगी व्यक्त की एवं जिले के बाकी बैंकों ने अपने लक्ष्य प्राप्त किये जिस पर अध्यक्ष महोदय द्वारा संतोष जताया है। सभी बैंकों को निर्देशित किया गया है कि वे सभी गवर्नमेंट स्पांसर स्कीम को 25 तारीख से पहले निस्तारण करके खत्म करें, क्योंकि सभी स्कीम की स्पेसिफिक समीक्षा सीएम-बोर्ड के तहत की जा रही है। जिले का रैंकिंग खराब ना हो, इसके लिए सभी बैंकों को अपनी कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया गया है। अगर जिले की रैंकिंग खराब होती है, तो संभावित बैंक के उच्च अधिकारियों को इसमें सामिल किया जायेगा। अध्यक्ष के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में ऋण वितरण योजना वित्त वर्ष 2025-2026 की समीक्षा करते हुए सभी बैंक अधिकारी व सम्बंधित विभाग को निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष सभी विभागों को ऋण वितरण कर वांछित प्रगति सुनिश्चित करना होगा । उन्होंने विभिन्न सरकार प्रायोजित योजनाओ की समीक्षा की जिसमें किसान क्रेडिट कार्ड , फसली ऋण , प्राथमिकता क्षेत्र ऋण सीएम युवा आदि अन्य सभी को योजना की प्रगति पर जोर देने के लिए प्रेरित किया । साथ ही बैंकर्स को एसएचजी क्रेडिट लिंकेज , सीएम युवा ऋण स्वीकृति के लंबित आवेदन को पूरा करने के लिए निर्देश दिए । समीक्षा के दौरान जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक रंजित कुमार ने सभी जिला सम्न्यबक को निर्देश दिए कि शाखा मे लंबित ऋण पत्रावलियो को जल्द से जल्द निपटान करें जिससे की जनपद रैंकिंग स्थिति में अतिशीघ्र सुधार हो सके एवं उ. प. शासन द्वारा संचालित स्वरोजगारपूरक एनआरएलएम एसएचजी पीएम वनिधी योजना सहित योजनाओं के अंतर्गत अधिक संख्या में पात्र को रोजगार उपलब्ध कराया जाए । बैठक में , रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि विशाल यादव , अतिरंजन सिंह जिला विकास अधिकारी, यशराज सिंह उप कृषि निर्देशक,श्री राजीव कुमार जिला कृषि अधिकारी, जमाल अख्तर , डीआईसी सलिल अर्कवंशी मुकेश पटेल , सतीशचन्द्र, रसेती एवं विभिन्न बैंकों के जिला सम्न्य्बयक ,जिला स्तरीय अधिकारी मोजूद रहें । जिला न्यायालय के निर्देशानुसार, सभी बैंक एनपीए रिकवरी अभियान हेतु आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13/12/2025 को मद्देनज़र रखते हुए अधिक से अधिक नोटिस संबंधित उधारकर्ताओं को प्रेषित करें तथा बैंक नियमों के अनुसार अधिक से अधिक प्रकरणों का ओटीएस/कम्प्रोमाइज़ के तहत निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इन योजनाओं की प्रगति पर दिया जोर बैठक में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, राष्ट्रीय शहरी व ग्रामीण आजीविका, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, जिला उद्योग केंद्र की योजनाएं, पीएम विश्वकर्मा योजना, अटल पेंशन योजना, ओडीओपी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, और सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाएं