जल दूत बच्चों को कराया गया पानी के टंकी का भ्रमण
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे स्वप्निल यादव और अधिशासी अभियंता जल निगम आशीष भारती के मार्गदर्शन में जल जीवन मिशन की सेक्टर पार्टनर यूनोप्स (UNOPS) के जनपदीय सलाहकार विद्यासागर गुप्ता एवं आईएसए समन्यवक अभिषेक मिश्रा द्वारा विकास खण्ड रामनगर के ग्राम पंचायत देऊंधा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को ग्राम पंचायत में नव निर्मित पानी की टंकी का भ्रमण सहायक अभियन्ता गुलाम सिबतैन की देखरेख में कराया गया ! भ्रमण के दौरान पानी के टंकी से जुड़ी एक एक कर सभी संरचनाओं को दिखाते हुए उसके कार्य के बारे में जल दूत बच्चों को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया ! ताकि बच्चें समझ पाए किस तरह पेयजल हर घर तक पहुंचाया जा रहा है, और वो पूरी तरह से खुद संतुष्ट हो पाएं और दुसरे को भी जागरूक करते हुए संतुष्ट कर पाएं की जल जीवन मिशन के अन्तर्गत मिलने वाला जल पूरी तरह से स्वच्छ है ! भ्रमण के दौरान सभी बच्चें बहुत ही प्रसन्न रहे और सभी संरचनाओं के बारे में जानने और समझने को उत्सुक रहे, जल दूत बच्चों के प्रशिक्षण और भ्रमण में अध्यापकों का बहुत ही सराहनीय सहयोग रहा ।