चाइल्ड राइट्स सप्ताह मे बाल अधिकारी को लेकर किया जागरूक बच्चो ने दिखाई प्रतिभा

चाइल्ड राइट्स सप्ताह मे बाल अधिकारी को लेकर किया जागरूक बच्चो ने दिखाई प्रतिभा

चाइल्ड राइट्स सप्ताह में बाल अधिकारों को लेकर किया जागरूक

– बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

खखरेरू, फतेहपुर । चाइल्ड राइट्स वीक (14–19 नवंबर) के तहत निष्पक्ष देव इंटर कॉलेज, गुरसंडी में एसबीआई फाउंडेशन एवं चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया द्वारा बाल अधिकार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों, शिक्षकों और समुदाय को बाल सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य व समान अवसरों के प्रति संवेदनशील बनाना रहा। विशेषज्ञों ने बच्चों को बाल संरक्षण, शोषण से बचाव, शिक्षा के अधिकार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी दी। कहा कि हर बच्चे को सुरक्षित और प्रोत्साहनपूर्ण वातावरण मिलना चाहिए ताकि वह अपना भविष्य बेहतर बना सके।कार्यक्रम में निबंध लेखन, स्लोगन राइटिंग और चित्रकला प्रतियोगिताएँ हुईं, जिनमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लेकर अपनी कला और सोच का प्रदर्शन किया। विजयी प्रतिभागियों को एसबीआई फाउंडेशन और चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया की ओर से सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों में विशेष उत्साह दिखा। इस अवसर पर चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया के प्रोजेक्ट मैनेजर मृत्युंजय पांडे ने कहा कि बच्चे समाज की नींव हैं। उन्हें सुरक्षित, शिक्षित और सशक्त बनाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ और समुदाय के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।