ग्राहक सेवा केन्द्र से 4.25 लाख रुपए हुऐ चोरी

ग्राहक सेवा केंद्र के काउंटर से 4.25 लाख रुपए चोरी

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

विजयीपुर, फतेहपुर । अर्जुनपुर गढ़ा के अकेलवा आम चौराहा पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र से शातिर चोर ने चार लाख 25 हजार रुपए से भरा बैग पार कर दिया। बैग में केंद्र संचालक का मोबाइल भी रखा हुआ था जो चोर अपने साथ ले गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। दोपहर बाद पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह भी मौके पर पहुंचे और जांच घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए। किशनपुर थाना क्षेत्र के चितनपुर मजरे गढ़ा निवासी अंकित कुमार अग्रहरि बैंक ऑफ बड़ौदा किशनपुर से बीसी है। अंकित ने अकेलवा आम चौराहा के पास अपना सेंटर खोल रखा है। उसने बताया कि सुबह 10.30 बजे वह अपनी दुकान पर पहुंचा। उसकी दुकान में दो शटर अलग-अलग दिशा में लगे हुए है। उसने मुख्य शटर खोलकर नगदी से भरा बैग काउंटर के ऊपर रखा और दूसरा शटर खोलने के लिए गया और शटर खोल झाड़ू लगाने लगा, इसी दौरान किसी व्यक्ति ने काउंटर पर रखा बैग पार कर दिया। चंद मिनट बाद जब अंकित का ध्यान बैग की ओर गया तो वह दंग रह गया। उसने तुरंत खोजबीन की लेकिन वहां कोई नहीं मिला। दुकान का कैमरा भी संयोगवश बंद था। ऐसे में बैग ले जाने वाले के बारे में जानकारी नहीं हो सकी। अंकित की सूचना पर एसओ किशनपुर सत्यदेव गौतम मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी हासिल की। पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह भी पहुंचे और घटना की जानकारी कर पुलिस को जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए निर्देशित किया।