गर्मी के मौसम में जनपद में न हो पेयजल संकट निर्माणाधीन परियोजनाओं को जल्द पूरा करें डीएम
शहर की पेयजल समस्याओं के निराकरण व निर्माणाधीन परियोजनाओं को गति देने डीएम ने की बैठक, जल निगम, जल संस्थान व नगर पालिका के अधिकारियों को त्वरित गति से कार्य पूर्ण कराने के दिये निर्देश
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में शुक्रवार को जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने शहर के विभिन्न वार्डों में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति एवं गंदे पानी की सप्लाई तथा जल निगम निर्माण खण्ड द्वारा पाइप लाइन डाले जाने के दौरान काटी गई सड़कों, गलियों की मरम्मत नहीं किये जाने की शिकायतों को लेकर शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जल निगम ग्रामीण व शहरी एवं जल संस्थान तथा नगर पालिका के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम निर्माण खण्ड डिवीजन झांसी को कड़े निर्देश दिये कि अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत शहर में डाली जा रही पाइप लाइनों के दौरान क्षतिग्रस्त की जा रही गलियों व सड़कों की साथ-साथ मरम्मत करायी जाए, अन्यथा उनके सम्बंधित ठेकेदारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर बंद किया जाएगा। उन्होंने नगर पालिका से अब तक की क्षतिग्रसित गलियों व सड़कों की सूची, जिनकी मरम्मत की जानी है, मौके पर ही अधिशासी अभियंता जल निगम निर्माण खण्ड को उपलब्ध कराते हुए निर्देश दिये कि आगामी 15 दिन में आख्या प्रस्तुत करें। उन्होंने नगर पालिका के वार्ड नं0 17 सहित अन्य वार्डों से भी गंदे पानी की सप्लाई को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अभियंता जल संस्थान एवं अधिशासी अभियंता जल निगम निर्माण खण्ड को निर्देश दिये कि वह आपसी समन्वय बनाकर सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में गंदे पानी की सप्लाई न होने दें। इसके लिए वह अपने जेई को लगाकर शुद्ध पानी की पर्याप्त सप्लाई शहर में कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक के दौरान आगामी गर्मियों में जल संकट को ध्यान में रखते हुए अभी से अधिशासी अभियंता जल निगम निर्माण खण्ड को निर्देश दिये कि वह जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे सभी पेयजल संयंत्र एवं निर्माणाधीन कार्यों को समय से गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे कर लिये जायें, जिससे जनपदवासियों को गर्मी के मौसम में पेयजल जैसी समस्याओं का सामना न करना पड़े। बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता जल निगम अवनीश सिंह, अधिशासी अभियन्ता जल निगम मुकेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान मुंशीलाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार विश्वकर्मा, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल, अवर अभियंता जल निगम अरुण कुमार बौद्ध, अवर अभियंता नपा खुशबु खान सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। -