कीटनाशक दवा पीने के 25 दिन बाद विवाहिता की मौत
कीटनाशक दवा पीने के 25 दिन बाद विवाहिता की मौत
– ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
अमौली, फतेहपुर । कलाना गांव में कीटनाशक दवा पीने के 25 दिन बाद एक विवाहिता की मौत हो गई। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जहानाबाद थाना क्षेत्र के कलाना गांव निवासी शिवानी पत्नी विकास सैनी ने 25 दिन पूर्व कीटनाशक दवा पी ली थी। गंभीर हालत में उसे पहले जहानाबाद में भर्ती कराया गया और बाद में डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया, जहां करीब 25 दिन तक इलाज चला। स्वास्थ्य सामान्य होने पर परिजन शिवानी को घर ले आए थे। मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई।मौत की सूचना मिलते ही विवाहिता के मायके पक्ष के लोग गांव पहुंचे और ससुरालियों पर दहेज सहित अन्य उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। मृतका के भाई इंद्रजीत ने थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। थाना प्रभारी धीरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।