कासिमपुर के ग्रामीण वर्षो से मांग रहे नाली और खड़ंजा
कासिमपुर के ग्रामीण वर्षों से मांग रहे नाली-खड़ंजा
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
फतेहपुर/, 16 नवंबर। सरकार विकास का कितना भी ढोल पीटे में लेकिन गांव गुरबे में आज भी नाली, खड़ंजा के लिए ग्रामीणों को संघर्ष करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला हथगाम विकास खंड की ग्राम पंचायत कासिमपुर का है जहां वर्षों से ग्रामीण आसानी से आने-जाने के लिए नाली और खड़ंजा की मांग कर रहे हैं। मोहल्ले के कई लोगों ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत अनुपम शर्मा को ज्ञापन देकर एक बार फिर अपनी मांग रखी। पंचायत अधिकारी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि यह कार्य हो जाएगा। ग्रामीणों ने अवगत कराया कि हम समस्त ग्रामवासी कासिमपुर कटरा के मूल निवासी हैं। कासिमपुर मस्जिद के सामने से राज करन के घर के पास तक लगभग 300 मीटर की दूरी तक रास्ता खराब है जिसमें बीच में तालाब का पानी भर जाता है जिसमें आए दिन बूढ़े एवं बच्चे गिरते रहते हैं जिस कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। प्रधान से कई बार कहा गया और निरीक्षण भी कराया गया, लेकिन अभी तक नाली खड़ंजा नहीं बन पाया। फरियाद करने वालों में मनीषा देवी, बलराम प्रजापति, राधा, देवरानी, रागनी, जगरूप, हरि ओम सिंह, दयाराम, बबली देवी, पुष्पा देवी, शिव दत्त, उमेश आदि शामिल रहे।