एनसीएल दूधीचुआ क्षेत्र में एनसीएल सिक्योरिटी की मिली भगत से अवैध अतिक्रमण जोरों पर सुरक्षा विभाग की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रहे हैं

एनसीएल दूधीचुआ क्षेत्र में एनसीएल सिक्योरिटी की मिली भगत से अवैध अतिक्रमण जोरों पर सुरक्षा विभाग की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रहे हैं

सोनू कुमार वर्मा निष्पक्ष जान अवलोकन सिंगरौली/ जयंत दूधीचुआ क्षेत्र पिपरा लाल में एचटीपी प्लांट के सामने रोड किनारे एनसीएल खाली जमीन में जोरो से अतिक्रमण जारी है आपको बता दें कि वहां के ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाया गया की सिक्योरिटी के द्वारा खान पूर्ति करके छोड़ दिया जाता है ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दो-दो बार आवेदन देने के बाद भी एनसीएल दूधीचुआ सिक्योरिटी पैसा लेकर मामला निपटारा कर देती है कहीं ना कहीं एनसीएल दूधीचुआ सिक्योरिटी की चुप्पी कई सवाल खड़े रही हैं एनसीएल सिक्योरिटी के द्वारा दो-दो बार नोटिस भेजने के बाद भी भू माफियाओं के अंदर कोई डर नहीं है नोटिस को निकाल कर फेंकने के बाद और जोरो से अतिक्रमण जारी है एनसीएल दूधीचूआ सिक्योरिटी बनी अनजान और उसके बाद भी श्मशान घाट के बगल में जोरो से अतिक्रमण हो रहा है और वहां से कुछ दूर पर वाशिंग सेंटर के बगल में भी ढलाई वाला मकान निर्माण कार्य हो रहा है एनसीएल सिक्योरिटी सूचना होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करती है ऐसे लोगों का कहना है