असहाय निराश्रित व यात्रियों के लिए शीतलहर के लिए पहले ही रैनबसेरों की व्यव्थाएं दुरुस्त कराने भ्रमण पर निकले जिलाधिकारी

ठण्ड में कोई भी राहगीर बाहर न सोने पाए, अधिकारी रात्रि भ्रमण कर रैनबसेरों में पहुंचाये: डीएम

असहाय निराश्रित व यात्रियों के लिए शीतलहर के लिए पहले ही रैनबसेरों की व्यव्थाएं दुरुस्त कराने भ्रमण पर निकले जिलाधिकारी

----------------------------------------------------- निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में जिलाअधिकार सत्य प्रकाश ने शहर के 100 बेडेड रैनबसेरा व कोतवाली के सामने स्थित रैनबसेरा का औचक निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं, प्रचार-प्रसार कराने के दिये निर्देश सर्दी के मौसम के दृष्टिगत राहगीरों, यात्रियों व असहाय, निराश्रितों एवं जरुरतमंदों के लिए नगर पालिका द्वारा संचालित रैनबसेरो की व्यवस्थाओं का गुरुवार को जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त कराकर क्रियाशील कराने के अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम शहर कोतवाली के सामने नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित रैन बसेरा का निरीक्षण किया। यहां पर पुरुष एवं महिला के लिए अलग-अलग रुकने की व्यवस्था है, जहां आधार कार्ड जमा करके 24 घण्टे रुका जा सकता है। पुरुष रैनबसेरा में 25 व महिला रैनबसेरा में 10 बेड की व्यवस्था है, प्रकाश, पेयजल व शौचालय व्यवस्था के साथ ही अलाव भी जलाया जाता है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शर्दी के मौसम में रात्रि भ्रमण करके यह सुनिश्चित करें कि कोई भी असहाय व्यक्ति ठण्ड में बाहर न सोने पाए, अगर ऐसा कोई भी व्यक्ति सड़क या अन्य स्थान पर पाया जाता है तो उसकी पहचान सुनिश्चित करके उसे रैनबसेरा में ठहराया जाए। इसके अलावा आज से ही रैनबसेरों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने डायट के सामने डूडा विभाग द्वारा बनाये गए 100 बेडेड रैनबसेरा को भी देखा, जहां की व्यवस्थाएं ठीक पायी गईं, महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग कमरे, शौचालय, किचिन की व्यवस्था थी। बताया गया कि यहां पर यात्रियों व राहगीरों से आधार कार्ड जमा कराकर 24 घण्टे रुकने की व्यवस्था दी जाती है, अभी सर्दी कम होने के कारण प्रतिदिन लगभग 10 राहगीर रुकते हैं। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गईं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शहर में इन व्यवस्थाओं का प्रचार-प्रसार कराया जाए, सार्वजनिक स्थानों पर बैनर, पोस्टर आदि के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जाए, ताकि जरुरतमंद लोग इनका लाभ ले सकें। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को भी यहां ठहराने की व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि शीतलहर के पूर्व ही असहायों, निराश्रितों व राहगीरों के लिए रैनबसेरों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए आज निरीक्षण किया गया है, अधिकांश स्थानों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं, कहीं कहीं कार्य करने की आवश्यकता है, वहां व्यवस्थाएं दुरुस्त करायी जाएंगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि/रा अंकुर श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार विश्वकर्मा, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल, मिशन मैनेजर सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। -----------------------------------------------------