अवैध वसूली मामले में 6 मुकदमा दर्ज, खनन अधिकारी, गनर, आरटीओ के ड्राइवर पर कार्रवाई
निष्पक्ष जन अवलोकन।
दिव्यांश प्रताप सिंह ।
फतेहपुर। जनपद में मोरंग ट्रकों से अवैध वसूली के संगठित नेटवर्क पर एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ लखनऊ के निरीक्षक दीपक सिंह की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ थरियांव थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।दर्ज एफआईआर में फतेहपुर के एक अज्ञात खनन अधिकारी, उनके गनर राजू, आरटीओ अधिकारी के ड्राइवर बबलू पटेल और तीन लोकेटर धीरेंद्र सिंह, विक्रम व मुकेश तिवारी के नाम शामिल हैं। यह गिरोह बांदा से आने वाले मोरंग ट्रकों से प्रति वाहन अवैध वसूली करता था। जांच में एसटीएफ को कई पुख्ता सबूत मिले, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूत्रों के अनुसार, ट्रकों से वसूली गई रकम विभिन्न माध्यमों से बांटी जाती थी, जिसमें विभागीय कर्मचारियों की संलिप्तता भी सामने आई है। एसटीएफ इंस्पेक्टर की तहरीर के मुताबिक, पकड़े गए धीरेंद्र सिंह ने पूछताछ में बताया कि प्रति ट्रक 5,000 रुपए की अवैध वसूली की जाती थी।जांच अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में आगे और भी नाम सामने आ सकते हैं। एफआईआर दर्ज होने के बाद जांच को तेज कर दिया गया है। थरियांव थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि एसटीएफ लखनऊ की टीम ने यह मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।