अदालत से फरार सजायाफ्ता 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार
अदालत से फरार सजायाफ्ता 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
फतेहपुर । सदर कोतवाली, एसओजी व इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त पुलिस टीम ने मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना पर अदालत से फरार एक सजायाफ्ता 25 हजार रुपये के इनामिया आरोपी को थाना क्षेत्र के एक ग़ांव के पास स्थित ईंट भट्ठे से गिरफ्तार किया है, अभियुक्त को पुलिस ने सुसंगत धाराओ में न्यायालय पेशी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।विगत कुछ वर्ष पूर्व कोतवाली व शहर क्षेत्र के शांति नगर मुहल्ले निवासी रामभरोसे पुत्र रामसागर की पत्नी ने रोज रोज की पति की अकारण प्रताड़ना से तंग आकर बच्चों सहित घर मे जहर खा लिया था, सभी की मौत हो गई थी, मृतका पत्नी के मायके पक्ष की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति रामभरोसे पुत्र रामसागर के खिलाफ पत्नी व परिवार को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने समेत कई अन्य गम्भीर आपराधिक धाराओं में नामजद मुकद्दमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जो कि तभी से जेल में था, बीती सात नवम्बर को जिला न्यायालय की अपर सत्र न्यायाधीश 2 की अदालत ने मुकद्दमे की अंतिम सुनवाई के दौरान गवाहों के बयान व सबूतों के आधार पर आरोपी पति रामभरोसे को पांच वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी, जिसको महिला कोर्ट मोहर्रिर के साथ पुलिस कर्मी न्यायालय के लाकअप ले जा रहे थे, बकौल पुलिस इसी दौरान न्यायालय कक्ष से बाहर निकलते ही आरोपी कोर्ट मोहर्रिर (महिला) को धक्का देकर मौके से फरार हो गया, कैदी के फरार होते ही न्यायिक अधिकारियों समेत पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया, दोनों विभागों के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जांच पड़ताल के बाद एसपी अनूप कुमार सिंह ने फरार सजायाफ्ता कैदी रामभरोसे के लिए तीन अलग अलग टीमो का गठन किया था, साथ ही आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था, गिरफ्तारी टीमों में कोतवाली पुलिस के अलावा, एसओजी व इंटेलिजेंस विंग टीम को सामिल किया गया था, एसपी ने पुलिस टीमो को फरार सजायाफ्ता आरोपी की गिरफ्तारी के दिशा निर्देश दिए थे, पुलिस टीमें फरार शातिर आरोपी की सुरागरशी में जुटी थीं, इसी दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय निरीक्षक अपराध दिनेश शुक्ला, महिला निरीक्षक नीतू यादव, उपनिरीक्षक गिरीश धर दुबे, एसओजी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव व इंटेलिजेन्स विंग प्रभारी विनोद मिश्रा व हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के बैरमपुर रोड वहद ग़ांव बकन्धा के पास बाबू राम ईंट भट्ठे में आकस्मिक दबिश देकर फरार सजायाफ्ता आरोपी रामभरोसे पुत्र रामसागर निवासी मोहल्ला शांति नगर कोतवाली सदर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को पुलिस ने सुसंगत धाराओ में न्यायालय पेशी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।