अकबरपुर पंचायत भवन में ग्राम न्यायालय की मोबाइल कोर्ट में सात मुकदमे निस्तारित तीन को जमानत दी गई
 
                                निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। ग्राम न्यायालय सिरौलीगौसपुर ने ग्राम अकबरपुर के पंचायत भवन में मोबाइल कोर्ट चलाकर सात मुकदमों में सुलह के आधार पर निस्तारण किया गया। सरकार बनाम भीम सिंह आदि में जमानत की सुनवाई की गई। गुरुवार को तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर के पंचायत भवन में ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश कमलकांत तिवारी ने पेशकार पुरुषोत्तम कुमार आदि के साथ मोबाइल कोर्ट चलाकर सात मुकदमों में सुलह के आधार पर निस्तारण किया है।तथा सरकार बनाम भीम आदि की जमानत पर सुनवाई करते हुए तीन लोगों को जमानत दी गई है।इस मौके पर कोर्ट मोहर्रिर आकाश विश्वकर्मा, लवकुश कनौजिया एंव अधिवक्ता प्रकाश तिवारी,अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।
 
 Shyam Manorath
                                    Shyam Manorath                                 
         
         
         
         
         
         
         
        
             
        
             
        
             
        
             
        
             
        
             
        
 
        
 
        
