स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी पावर एंजिल सशक्तिकरण कार्यशाला का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर।।स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत पावर एंजिल सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता विकास हेतु मीना मंच सुगमकर्ता शिक्षक प्रशिक्षण संपन्न। सुन्दर लाल इण्टर कालेज औरेला में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन बीईओ फिजा मिर्जा ने प्रमाण पत्र वितरित कर किया है। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर सतीश यादव एवं पारितोष श्रीवास्तव द्वारा सुगमकर्ता शिक्षकों को नेतृत्व कौशल, बालिका सशक्तिकरण, सुरक्षा जागरूकता, संचार क्षमता एवं जीवन कौशल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया गया है। कार्यक्रम के तकनीकी संचालन एवं सहयोग में दिलीप तिवारी तथा मनीष बैसवार की सक्रिय उपस्थिति रही। और प्रशिक्षण प्रक्रिया को सुगठित बनाने में विशेष योगदान दिया है। कार्यशाला के दौरान मीना मंच के माध्यम से विद्यालयों में बालिकाओं के आत्मविश्वास, सुरक्षा भावना, निर्णय क्षमता एवं नेतृत्व गुणों को विकसित करने पर विशेष बल दिया गया है। प्रशिक्षकों ने उदाहरण आधारित एवं रोचक गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों प्रशिक्षित किया है। यह पहल बालिकाओं के सशक्तिकरण, सुरक्षा जागरूकता और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने की दिशा में एक अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रभावी कदम है।