सिरौलीगौसपुर से एक्सपोज़र विजिट बस रवाना, जिला पंचायत सदस्य ने दिखाई हरी झंडी

सिरौलीगौसपुर से एक्सपोज़र विजिट बस रवाना, जिला पंचायत सदस्य ने दिखाई हरी झंडी

निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत ।। सिरौलीगौसपुर (बाराबंकी)। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान 2025–26 के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग, विकास खंड सिरौलीगौसपुर द्वारा आयोजित एक्सपोज़र विजिट (शैक्षिक भ्रमण) के लिए आज बस को जिला पंचायत सदस्य सिरौलीगौसपुर श्री विजय यादव जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर श्री विजय यादव जी ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण बच्चों के बौद्धिक, शैक्षिक एवं सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे कार्यक्रम बच्चों में नवाचार, जिज्ञासा एवं व्यवहारिक ज्ञान को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक समुदाय की सराहनीय उपस्थिति रही। इस मौके पर खुरशेद अली, नवीन मिश्र, बृजेश शुक्ला, श्याम जी, धर्मराज, मुजफ्फर हुसैन, दिनेश कुमार मौर्या, मो. वसीम एवं अश्वनी कुमार यादव सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों की सुरक्षित, ज्ञानवर्धक एवं सफल यात्रा की कामना की। बेसिक शिक्षा विभाग की इस पहल को उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों ने अत्यंत सराहनीय बताते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।